भाजपा ने विभिन्न प्रकोष्ठों के बनाए संयोजक
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश ने आज अपने विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों की नियुक्ति की। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने इन सभी संयोजकों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी। प्रोफेशनल सेल का संयोजक राकेश भल्ला को बनाया गया है, वहीं ट्रेड सेल का दायित्व बलजिंदर गुजराल को सौंपा गया। उत्तराखंड सेल की जिम्मेदारी भूपेंद्र शर्मा को दी गई है। इकोनामिक सेल के संयोजक के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन कुमार सोनी को नियुक्त किया गया है। लीगल सेल की जिम्मेदारी एडवोकेट रंजन लोहान को दी गई, जबकि इंडस्ट्री सेल का संयोजक अरुण गोयल को और मेडिकल सेल का दायित्व ललित तकियार को सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि इन नियुक्तियों से संगठनात्मक ढांचा और मज़बूत होगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के कामकाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।