मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

5 दिन बंद रहेगा बर्ड पार्क, मनीमाजरा में पानी की सप्लाई ठप

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जुलाई (हप्र) शहर में तीन दिन से हो रही बारिश के रूकने के बाद शहर के हालात सुधरने में समय लगेगा। जिसके चलते अभी भी कई सड़के बंद है, शहर के लोग पीने के पानी के लिए...
चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता, एमसी कमिश्नर अनिंदिता मित्रा और चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा मंगलवार को किशनगढ़ के क्षतिग्रस्त कॉजवे का जायज़ा लेते हुए।-प्रदीप तिवारी
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जुलाई (हप्र)

शहर में तीन दिन से हो रही बारिश के रूकने के बाद शहर के हालात सुधरने में समय लगेगा। जिसके चलते अभी भी कई सड़के बंद है, शहर के लोग पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। सेक्टर-17 की तरफ सड़क की मरम्मत के कारण रास्ता बंद है। यहां पर स्टेडियम चौक पर सोमवार को बारिश के कारण पेड़ गिर गया था। इसी तरह सेक्टर 14 और सेक्टर 15 के बीच वाली सड़क धंसने के कारण बंद है। मौली जागरा से पंचकूला की तरफ जाने वाले रास्ते पर रेलवे अंडरपास में पानी भरने के कारण यहां पर यातायात बंद किया गया है। इसी प्रकार बापू धाम कॉलोनी के पिछली तरफ से मनीमाजरा की तरफ जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद किया गया है। गांव किशनगढ़, शास्त्री नगर, सीटीयू वर्कशॉप और मक्खन माजरा के पास सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। भारी बारिश के कारण कजौली वाटर वक्र्स की 2 पाइपलाइन टूट चुकी हैं। इस कारण शहर में पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। बारिश से बर्ड पार्क को काफी नुकसान हुआ है। इस नुकसान को सही करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने पार्क को 5 दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से पार्क के रिपेयर वर्क के लिए 12 जुलाई से 16 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान पार्क के स्ट्रक्चर और पक्षियों के हुए नुकसान को ठीक करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद 17 जुलाई को पार्क को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

Advertisement

उधर, मनीमाजरा की प्रमुख जल आपूर्ति पाइपलाइन बाधित हो गई। इससे मनीमाजरा क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इसको देखते हुए चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के जीर्णोद्धार कार्य का दौरा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा। तब तक टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की जाएगी।

Advertisement
Tags :
पार्कमनीमाजरारहेगासप्लाई
Show comments