मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बायोनेस्ट-पीयू ने 8 स्टार्टअप्स को दिए 85 लाख रुपये

पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के बायोनेस्ट-इनक्यूबेटर ने अपने सीड (स्टार्ट-अप एंटरप्रेन्योरशिप एंड एंटरप्राइज डेवलपमेंट) फंड के तहत देशभर से चयनित 8 नवोन्मेषी स्टार्टअप्स को 85 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह सहायता बीआईआरएसी (बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल)...
Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के बायोनेस्ट-इनक्यूबेटर ने अपने सीड (स्टार्ट-अप एंटरप्रेन्योरशिप एंड एंटरप्राइज डेवलपमेंट) फंड के तहत देशभर से चयनित 8 नवोन्मेषी स्टार्टअप्स को 85 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह सहायता बीआईआरएसी (बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल) के सहयोग से तीसरी कॉल के अंतर्गत दी गई है। पीयू की कुलपति प्रो. रेणु विग ने बताया कि “राजकोट, नई दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, मोहाली और चंडीगढ़ से चयनित स्टार्टअप्स को इक्विटी आधारित सहायता दी जाएगी, जिससे वे शुरुआती चुनौतियों को पार कर व्यावसायिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकें। यह पहल जीवन विज्ञान और संबद्ध क्षेत्रों में सस्ती व टिकाऊ नवाचारों को प्रोत्साहित करेगी।” बायोनेस्ट-पीयू परियोजना निदेशक प्रो. रोहित शर्मा ने कहा कि “हमारा प्रयास सिर्फ वित्तीय मदद तक सीमित नहीं है। स्टार्टअप्स को आधुनिक अवसंरचना, विशेषज्ञ परामर्श, और निवेशकों से जुड़ने के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उनके नवीन विचार समाज की वास्तविक चुनौतियों का समाधान बन सकें।” गौरतलब है कि सीड फंड स्टार्टअप्स को प्रोटोटाइप विकास, प्रक्रिया अनुकूलन, उत्पाद प्रमाणीकरण और बाज़ार तैयारी जैसे अहम चरणों में सहयोग देता है। बायोनेस्ट-पीयू लगातार नवाचार आधारित पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने और युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहा है।

Advertisement
Advertisement
Show comments