बायोमीट्रिक हाजरी से फील्ड स्टाफ में रोष
बृहस्पतिवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल संयोजक अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को मिला और उनको बताया कि इंजीनियरिंग विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजरी लगाने का फरमान जारी किया गया है। इस कारण कर्मचारियो में बहुत रोष है।
अश्वनी कुमार ने चीफ इंजीनियर को बताया कि फील्ड कर्मचारियो को इस से बहुत दिकत होगी, क्योंकि जो कर्मचारी बाहर कंप्लेंट पर जायेगा और शाम को दुबारा अपने बूथ पर हाजरी लगाने इतनी दूर से समय पर कैसे आएगा और कभी कर्मचारियों को कंप्लेंट आने पर रात या दिन को जल्दी बुला लेते हैं। उनकी बायोमीट्रिक हाजरी कहां लगेगी।
इस लिए फील्ड स्टाफ को बायोमीट्रिक हाजरी से छूट दी जाए। चीफ इंजीनियर ने कर्मचारियों की मांग को सुना और कहा कि जो दिक्कत कर्मचारियों को आ रही हैं, उनकी रिपोर्ट चीफ ऑफिस में भेजेंगे। फिर उस पर विचार कर फैसला किया जायेगा।