ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पीजीआई के 3,500 कर्मियों की बड़ी जीत, अब मिलेगा समान काम के लिए समान वेतन

केंद्र सरकार के एक फैसले ने पीजीआई चंडीगढ़ के 3,500 से ज्यादा कर्मचारियों के चेहरे खिला दिए हैं। सफाई कर्मचारी हों, सुरक्षा गार्ड या अटेंडेंट—सभी के वेतन में करीब 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्षों से ‘समान काम, समान...
Advertisement
केंद्र सरकार के एक फैसले ने पीजीआई चंडीगढ़ के 3,500 से ज्यादा कर्मचारियों के चेहरे खिला दिए हैं। सफाई कर्मचारी हों, सुरक्षा गार्ड या अटेंडेंट—सभी के वेतन में करीब 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्षों से ‘समान काम, समान वेतन’ की मांग कर रहे इन कर्मियों के लिए यह फैसला एक बड़ी राहत बनकर आया है।

जनवरी 2024 से नया वेतनमान लागू माना जाएगा और 19 महीने की बकाया राशि यानी करीब 50 करोड़ रुपये भी जारी की जाएगी।

Advertisement

नयी व्यवस्था के तहत सफाई कर्मचारी को अब 27,000 रुपये, सिक्योरिटी गार्ड को 28,000 रुपये और अटेंडेंट को 26,000 रुपये वेतन मिलेगा। इस फैसले से हर महीने पीजीआई पर करीब 3 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा, लेकिन कर्मचारियों को वर्षों बाद न्याय मिला है।

यह बदलाव तब संभव हुआ जब पीजीआई प्रशासन ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा और संयुक्त एक्शन कमेटी ने लगातार दबाव बनाए रखा। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के हस्तक्षेप से आखिरकार फैसला हो सका।

जेएसी चेयरमैन अश्विनी मुंजाल ने कहा कि यह केवल वेतन का नहीं, सम्मान का मुद्दा था। कोविड के समय भी हमारे साथी डटे रहे, अब उन्हें उनका हक मिला है।

 

 

Advertisement