बड़ी कामयाबी बटाला पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
बटाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांव बलपुरा से आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 हैंड ग्रेनेड (एसपीएल एचजीआर-84), 2 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी (इंप्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और संचार उपकरण बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक सामग्री और हथियार यूके स्थित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकवादी निशान सिंह उर्फ निशान जोड़िया के निर्देश पर यहां पहुंचाई गई थी। बताया जा रहा है कि निशान सिंह, पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारों पर काम कर रहा था। इस पूरी साजिश के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका भी सामने आ रही है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हेंडल पर इसका खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं तथा इस पूरे सीमा-पार आतंकी नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में काम किया जा रहा है। बटाला पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई पंजाब को अस्थिर करने की साजिश को नाकाम करने में एक अहम कदम है। पुलिस ने दावा किया है कि आगे की जांच में और भी महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं, जिससे पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क की गहराई तक जांच की जा सकेगी। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार पंजाब में आतंकी गतिविधियों को हवा देने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हर कीमत पर ऐसी साजिशों को नाकाम करेंगी।