ट्राइसिटी की बड़ी क्रिसमस केक मिक्सिंग सेरेमनी
सर्दियों के रफ्तार पकड़ते ही ध्यान आ जाता है क्रिसमस का त्योहार। इसी कड़ी में मोहाली में सबसे बड़ी क्रिसमस केक मिक्सिंग सेरेमनी चर्चा में है। यहां के सीपी67 मॉल ने क्रिसमस केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया। दावा किया जा रहा है कि यह आयोजन ट्राइसिटी का सबसे बड़ा आयोजन है। इस कार्यक्रम में अनेक परिवारों और साझेदारों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
क्रिसमस की तैयारियों की शुरुआत के रूप में आयोजित इस आयोजन में मेहमानों ने पारंपरिक केक मिक्सिंग रिचुअल में भाग लिया, जो एकजुटता, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। सूखे मेवे, नट्स और मसालों की महक से पूरा परिसर महक उठा। सभी ने सांता टोपी और दस्ताने पहनकर सामग्रियों को मिलाया और इस परंपरा को उत्सव के रंग में रंग दिया।
माहौल को और खास बनाने के लिए कैफे दिल्ली हाइट्स ने भी आयोजन में भागीदारी की। होमलैंड ग्रुप के सीईओ उमंग जिंदल ने कहा, सीपी67 मॉल में हमारा उद्देश्य ऐसे अनुभव देना है जो लोगों को उत्सव और खुशियों के माध्यम से जोड़ें। क्रिसमस केक मिक्सिंग परंपरा लोगों को जोड़ने के लिए बनी है।
