स्कूल के नवीनीकरण के लिए भूमि पूजन
पंचकूला के गांव माजरी में शुक्रवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने गर्वमेंट प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग के नवीनीकरण के लिए भूमि पूजन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकता है। बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार व प्रशासन निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नई बिल्डिंग के बनने से बच्चों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर वातावरण मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य तौर पर विद्यालय निर्माण करने वाली कंपनी की लोकेशन लीडर अन्नू राणा, मंजीत, बृजेश, पार्षद सोनू बिड़ला, मंडल अध्यक्ष व पार्षद राकेश बीड़ घग्घर, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, जिला सचिव सुदेश बिड़ला, जिला स्कूल शिक्षा अधिकारी संध्या चिकारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, विद्यालय मुखिया हर्ष गुप्ता व समस्त माजरी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।