मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनीमजारा में भंडारा आयोजित

शुक्रवार को पिपली वाला टाउन मार्केट कमेटी वेल्फेयर एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यों, जिसमें संतोषी माता के महंत एव समाजसेवी रामेश्वर गिरी, सत्यनारायण, शाम सिंह व कृष्ण चितकारा के द्वारा हर साल की तरह सावन के महीने में इस साल...
Advertisement
शुक्रवार को पिपली वाला टाउन मार्केट कमेटी वेल्फेयर एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यों, जिसमें संतोषी माता के महंत एव समाजसेवी रामेश्वर गिरी, सत्यनारायण, शाम सिंह व कृष्ण चितकारा के द्वारा हर साल की तरह सावन के महीने में इस साल भी मालपुड़ों एवं खीर का लंगर लगाया गया। लंगर की शुरुआत कन्या पूजन करके तथा कन्याओं का आशीर्वाद लेकर हुई। रोड पर आने व जाने वाले हजारों महिलाओं, पुरुषों व खासकर बच्चों ने खीर मालपुड़ों के लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर समाजसेवी राजबीर सिंह भारतीय, समाजसेविका अनीता आसवाल, कुसुम चौहान, मोहन सिंह, विनोद गुप्ता, संजय कुमार उपस्थित रहे। गिरी ने आगे बताया कि इस तरह के लंगर का आयोजन वे हर शुक्रवार को संतोषी माता के मंदिर में व अन्य दिनों में भी लगाते रहते हैं।

Advertisement

 

 

 

Advertisement