सरस्वती गोधाम रायपुररानी में भंडारा
पंचकूला (हप्र) : मंगलवार को सरस्वती गोधाम रायपुररानी में मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भंडारा एवं गौ माता को चारा अर्पित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती गोधाम के अध्यक्ष एमएल गोयल का 91वां जन्म दिवस भी केक काटकर...
Advertisement
पंचकूला (हप्र) : मंगलवार को सरस्वती गोधाम रायपुररानी में मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भंडारा एवं गौ माता को चारा अर्पित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती गोधाम के अध्यक्ष एमएल गोयल का 91वां जन्म दिवस भी केक काटकर मनाया गया। संस्था के वाइस चेयरमैन सीबी गोयल व ट्रस्टी अशोक अग्रवाल और रायपुररानी व आसपास के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने गौ माता को चारा खिलाया व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष एमएल गोयल, वाइस चेयरमैन सीबी गोयल और अशोक अग्रवाल ने मंदिर परिसर में कोटा स्टोन लगाने का काम शुरू करने का भी निर्णय लिया और इस पर लगभग 2 लाख रुपए का खर्चा आयेगा जहसे ट्रस्टी वहन करेंगे।
Advertisement
Advertisement
