भजन गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी, 15 लाख की रंगदारी मांगी
प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी को 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के रायसेन निवासी राहुल कुमार नगाड़े ने खुद को गैंगस्टर...
Advertisement
प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी को 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के रायसेन निवासी राहुल कुमार नगाड़े ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ‘दूसरी कापी’ बताते हुए गायक को धमकाया।
गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर जीरकपुर थाने में नगाड़े के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी तीन साल से रघुवंशी के करीब आने की कोशिश कर रहा था और निजी लाभ के लिए उनके नाम का दुरुपयोग करता था। जब गायक ने उससे दूरी बना ली तो उसने रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि नगाड़े के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसके नेटवर्क की जांच जारी है।
Advertisement
Advertisement
