मेडिकल कॉलेजों पर भगवंत मान सरकार के दावे महज दिखावा : बलबीर सिद्धू
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी दावों को ‘सिर्फ़ विज्ञापनों तक सीमित’ करार दिया है। सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने 12 मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणाएं की थीं, लेकिन आज तक न तो कोई ठोस जानकारी दी गई है और न ही जमीन पर कोई प्रगति दिखाई दी है।
सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान सरकार के दावे सिर्फ़ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो डॉक्टरों की कमी दूर हुई है और न ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। गांवों में अब भी बुनियादी इलाज और आवश्यक दवाइयों की भारी कमी है, जिससे गरीबों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की फीस को 9.5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय यह बहुत कम थी। उन्होंने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि इन राज्यों में न सिर्फ़ फीस कम है, बल्कि छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति भी ज़्यादा है।
सिद्धू ने कहा कि एमबीबीएस की पढ़ाई का सपना देखने वाले कई छात्र अब विदेश – यूक्रेन, रूस या चीन जाने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि पंजाब में सीटें कम, फीस ज़्यादा और सुविधाएं अपर्याप्त हैं।
उन्होंने भगवंत मान सरकार को याद दिलाया कि सत्ता में आने से पहले महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह और हर घर को नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन तीन साल बाद भी ये वादे अधूरे हैं। आज पंजाब का युवा नशे और बेरोज़गारी से जूझ रहा है, जो सरकार की विफलताओं का प्रमाण है।