मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेअंत सिंह हत्याकांड के गवाह बलविंदर बिट्टू ने मांगी सुरक्षा बहाली

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह हत्याकांड के प्रमुख गवाह बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू ने चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बहाली की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी आतंकी और कट्टरपंथी संगठनों से...
Advertisement
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह हत्याकांड के प्रमुख गवाह बलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू ने चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बहाली की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी आतंकी और कट्टरपंथी संगठनों से जान का खतरा है, इसलिए सुरक्षा में किसी भी ढिलाई के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

बिट्टू वर्तमान में चंडीगढ़ के सरकारी आवास में रह रहे हैं। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस पहले भी उनके खिलाफ खतरे को मान्यता दे चुके हैं। सीडब्ल्यूपी नंबर 22200/2010 के तहत उन्हें 5 पीएसओ, 14 आवासीय गार्ड, मोबाइल एस्कॉर्ट मोटरसाइकिल और पेट्रोलिंग वाहन की सुरक्षा दी गई थी। उन्होंने सीडब्ल्यूपी नंबर 1725/2004 में हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments