Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एयरपोर्ट हो या थर्मल प्लांट सब कांग्रेस सरकार की देन : दीपेंद्र

कांग्रेस सांसद ने कहा-यूपीए सरकार ने महम में मंजूर किया था इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
Advertisement
चंडीगढ़, 14 अप्रैल (ट्रिन्यू)

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट हो या यमुनानगर का थर्मल पावर प्लांट ये सब काम कांग्रेस सरकार की देन हैं। भारत सरकार की कैबिनेट ने हिसार व करनाल एयरपोर्ट और महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2013 में मंजूर किया था।

Advertisement

हिसार एयरपोर्ट तीन साल में बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन मंजूर तिथि के 11 साल बाद और कई बार अलग-अलग मौकों पर उद्घाटन कराने के बाद अब अब आनन-फानन में प्रधानमंत्री से फिर उद्घाटन कराया गया। उन्होंने कहा कि करनाल एयरपोर्ट का काम आज भी ठंडे बस्ते में है। हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था तक नहीं है।

हाल ही में वहां की बाउंड्री वाल के निर्माण में 180 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ। लेकिन इसकी जांच तक नहीं हुई। यहां बिना नींव वाली बाउंड्री वॉल बनाकर एयरपोर्ट की सुरक्षा के साथ ही हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया गया। दीपेंद्र ने कहा कि विमान टेक ऑफ या लेंड करते समय यदि कोई जानवर हवाई पट्टी पर आ गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि 27 जुलाई, 2012 को उस समय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा नागरिक विमानन मंत्री अजीत सिंह ने बैठक करके हिसार व करनाल हवाई पट्टी को उन्नत कर घरेलू हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया था। दीपेंद्र हुड्डा ने महम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हरियाणा से उत्तर प्रदेश भेजने पर रोष जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि यमुनानगर पावर प्लांट का शिलान्यास व उद्घाटन भी कांग्रेस सरकार के समय ही हुआ था, जहां आज प्रधानमंत्री ने एक इकाई का शिलान्यास किया है। कांग्रेस सरकार ने जब यमुनानगर पावर प्लांट बनवाया तो उसी समय अतिरिक्त इकाई के लिए 1,011 एकड़ जमीन, रेलवे लाइन, कोयले की उपलब्धता का भी प्रबंध कर दिया था।

Advertisement
×