मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 अगस्त (हप्र)
बीसीसीआई के वर्तमान डोमेस्टिक सीजन 2023-24 में चंडीगढ़ को मिली 66 मैचों की मेजबानी के लिये उत्साहित यूटीसीए ने कमर कस ली है। गत सीजनों में भले ही चंडीगढ़ की टीमों ने मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया लेकिन स्टेडियम में मूलभूत इंफ्रास्टचर के आभाव से गीले मैदान और प्रतिकूल मौसम के चलते होम टीम खमियाजा भुगतती रही है।
इस बार यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ बेहतरीन समन्वय कायम करते हुये अपनी लंबित मांगों को मनवाने में कामयाब रहे। बीसीसीआई ने इस सीजन के लिये यूटीसीए के लिये मैदान को सुखाने के लिये लगभग 14 लाख रुपये की कीमत वाले एक्वा सॉकर पारित कर दिया है। घास काटने के लिये लगभग 50 लाख की लागत वाली ट्रिपलेक्स आउटफील्ड मोविंग मशीन और इसी काम के लिये लगभग 25 लाख की दो वॉक बिहाइंड मोविंग मशीन भी आएंगी। पिच को गीला होने से रोकने के लिये 22 लाख के दो ग्राउंड कवर्स भी यूटीसीए को जल्द प्राप्त होंगे।
इस पर हर्ष व्यक्त करते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि इन उपकरणों के चलते यूटीसीए इस सीजन में बेहतर परिणाम देने में सक्षम होगा। बारिश और सर्द मौसम में गीले मैदान में मैच करवाना असंभव हो जाता था, लेकिन इन उपकरणों को प्रयोग में लाकर मैच को जल्द शुरू किया जा सकेगा। उन्होंनें कहा कि बावजूद इसके वर्ष 2019 में एसोसिएट मेंबर के रूप में अस्तित्व में आई यूटीसीए ने सीमित साधनों के साथ सभी फारमेट्स में चंडीगढ़ की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।