बीबीएमबी ने चलाया पौधरोपण अभियान
चंडीगढ, 20 मई (ट्रिन्यू)
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी ) ने आज अपने वार्षिक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पौधरोपण अभियान चलाया। बीबीएमबी 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। यह अभियान बीबीएमबी के विभिन्न परियोजना केंद्रों पर एक साथ संचालित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को प्रमुखता दी गई। इस अभियान के तहत चंडीगढ़ स्थित बीबीएनबी की सेक्टर 35-बी और 36-बी की आवासीय कॉलोनियों में भी पौधरोपण किया गया। बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी स्वयं उपस्थित हुए और कॉलोनी के बच्चों के साथ मिलकर कई पौधे लगाए। उन्होंने बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में संबोधित किया। इस अवसर पर बीबीएमबी के कई बरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, कॉलोनीवासी और बच्चों के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने उत्साहपूर्वक पौधरोपण में भाग लिया।