बैंकर्स बने ग्रीन एंबेसडर : एआईबीओसी ने चंडीगढ़ में किया पौधारोपण
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) की ट्राइसिटी इकाई ने अपने 41वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का सुंदर उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर सेक्टर 42 स्थित एसबीआई कॉलोनी में एक भव्य पौधारोपण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें...
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) की ट्राइसिटी इकाई ने अपने 41वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का सुंदर उदाहरण पेश किया। इस अवसर पर सेक्टर 42 स्थित एसबीआई कॉलोनी में एक भव्य पौधारोपण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक पौधे लगाए गए। हरियाली के बीच आयोजित यह कार्यक्रम प्रकृति और समाज के प्रति बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी का प्रतीक बना।
यह आयोजन एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन और एआईबीओसी ट्राइसिटी यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में प्रियवरत (महासचिव, एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन), पंकज शर्मा (सचिव, एआईबीओसी ट्राइसिटी यूनिट), संजीव देओरा (पीएनबी), मंजू शर्मा, संजय महाजन, रविंदर वालिया, नवदीप दत्ता, अतुल शर्मा, नीरज बंदलिश, सुनील यादव और सत्विन्दर भाटिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम का माहौल जीवंत और प्रेरणादायक बन गया। प्रतिभागियों ने एक स्वर में कहा कि हर पौधा भविष्य की सांस है और इस तरह की पहलें समाज में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम हैं।