मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बलटाना केमिस्ट एसोसिएशन ने किया जागरूक

जीरकपुर (हप्र) : ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत रविवार को बलटाना केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और कैमिस्ट संचालकों को जागरूक करना...
युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के अंतर्गत रविवार को बलटाना केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जागरूकता सेमिनार में उपस्थित आयोजक। हप्र
Advertisement

जीरकपुर (हप्र) : ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत रविवार को बलटाना केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और कैमिस्ट संचालकों को जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी ट्रैफिक करनैल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नशा किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज को खोखला कर रहा है। इससे लड़ने के लिए सिर्फ कानून ही नहीं, समाज की सामूहिक जिम्मेदारी भी बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कैमिस्टों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध ग्राहक की सूचना तुरंत पुलिस को दें और नियमों का कड़ाई से पालन करें। इस अवसर पर बलटाना क्षेत्र के लगभग 80 कैमिस्ट, मेडिकल स्टोर संचालक और समाजसेवी शामिल हुए। इस अवसर पर बलटाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देविंदर सिंह रावत, एमडीसीए अध्यक्ष अमरदीप सिंह, महासचिव विक्रम ठाकुर, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर जय जय कार सिंह और बलटाना-ढकोली क्षेत्र के चेयरमैन अमरदीप साहनी ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement