बलजिंदर ने रिटायर्ड प्रोफेसर अमरजीत सिहाग को अपने लाइसेंसी पिस्टल से मारी थी गोली
मोहाली, 8 जुलाई (हप्र) : एयरोसिटी, मोहाली से 3 जुलाई को लापता हुए रिटायर्ड प्रोफेसर अमरजीत सोहाज की हत्या के दोनों आरोपियों को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में सामने आया कि अमरजीत को आरोपी बलजिंदर सिंह भुल्लर ने अपने लाइसेंसी 30 बोर पिस्टल से गोली मारी थी। आरोपियों विक्रम सिंह व बलजिंदर सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। आरोपियों ने 3 जुलाई को अमरजीत सिंह सोहाज को कॉल कर बुलाया और उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया। आरोपियों ने अमरजीत सिंह से कथित तौर पर 40 लाख रुपए की मांग की लेकिन अमरजीत ने उन्हें रकम देने से मना कर दिया। इसके बाद वे उसे गाड़ी में मोरनी ले गए। वहां बलजिंदर सिंह ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से उसे गोली मार दी और उसकी लाश मोरनी के जंगलों में फेंक कर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मोरनी के जंगलों से लाश को बरामद किया था जिसका आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 62 वर्षीय अमरजीत सोहाज मूल रूप से हरियाणा के सिरसा के रहने वाले थे।
अमरजीत सिहाग की हत्या के मामले में एयरोसिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पहले इस मामले में अमरजीत सोहाज के बेटे राहुल के बयान पर किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ हत्या की धाराएं जोड़ दी गई हैं।
बताया जाता है कि अमरजीत सोहाज का ऐलानाबाद (हरियाणा) में अपना आरआर मेमोरियल स्कूल और बीएड कॉलेज है। वह सरकारी कॉलेज सिरसा से प्रोफेसर रिटायर्ड हुए हैं। मोहाली में उनका प्रॉपर्टी का कारोबार है और खुद की 3 एकड़ जमीन भी है। उनके दो बेटे थे। एक बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है जबकि दूसरा बेटा अमेरिका में रहता है और इन दिनों मोहाली आया हुआ है।