Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बालदवाला पंचायत के स्कूल भवन जर्जर, छात्रों की सुरक्षा राम भरोसे

भोज राजपुरा क्षेत्र की बालदवाला पंचायत के स्कूल भवन की दुर्दशा से छात्रों के अभिभावक चिंतित हैं। पंचायत के बालदवाला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की इमारत में दरारें आई हुई हैं और भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है। सबसे बड़ी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
खराब हालत में भोज राजपुरा का बालदवाला स्कूल।-निस
Advertisement

भोज राजपुरा क्षेत्र की बालदवाला पंचायत के स्कूल भवन की दुर्दशा से छात्रों के अभिभावक चिंतित हैं। पंचायत के बालदवाला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की इमारत में दरारें आई हुई हैं और भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि बच्चों के खेल मैदान से सटी नदी से स्कूल और छात्रों की सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है। मैदान की देखरेख न होने से उसमें घास-फूस उग आई है, जिससे बच्चों की खेल सुविधाएँ भी प्रभावित हो रही हैं।

स्कूल में सहायक स्टाफ की काफी कमी है। इस स्कूल में न तो सफाई कर्मचारी उपलब्ध हैं और न ही माली, जिस कारण स्कूल परिसर को व्यवस्थित रखना मुश्किल हो गया है। इमारत और वातावरण दोनों की खराब दशा से बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इसकी तुलना में इसके साथ स्थित प्राथमिक स्कूल की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। इसी तरह पंचायत के जौली प्राथमिक स्कूल की इमारत भी जर्जर होती जा रही है। बारिश के दिनों में पानी भवन के अंदर घुस जाता है और निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। स्कूल के पास से बहने वाली नदी से सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने बचाव दीवार और क्रेट वायर लगाने की भी मांग उठाई है। स्कूल में आने वाले छात्रों के लिए बना रास्ता भी खराब हालत में है जिसकी तुरंत मरम्मत की आवश्यकता है। ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के गांवों के कई बच्चे इन स्कूलों में पढ़ाई करने आते हैं, लेकिन जर्जर भवन और असुविधाओं के कारण उनकी शिक्षा और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही हैं। लोगों ने सरकार और शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि इन स्कूलों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित और सुचारु रह सके।

Advertisement

उधर, बालदवाला स्कूल की प्रिंसिपल किरण बाला ने कहा कि कुछ कमरे खराब हालत में हैं जहां सुरक्षा के मद्देनजर हमने उनमें छात्रों को बिठाना बंद कर दिया है। इन कमरों को तोड़कर पुन: निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा हुआ है।

Advertisement
×