मोहाली में बाजवा डेवलपर्स के दफ्तर पर हमला, 8 पर केस दर्ज
सुखदेव सिंह के अनुसार, 27 सितम्बर को कंपनी कर्मचारी रजिंदर सिंह ने सूचना दी कि अंबे माजरा निवासी गुरिंदर सिंह करीब 50-60 लोगों के साथ दफ्तर में घुस आया और तोड़फोड़ कर दी। कमरों को नुकसान पहुंचाने के साथ उन्होंने दफ्तर के पीछे बने प्लॉटों पर कब्जे का प्रयास भी किया। इस दौरान कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।
शिकायत में कहा गया कि प्रोजेक्ट ‘सन्नी लवली डेवलपर्स’ में सड़क, सीवरेज और लाइट का विकास पहले ही किया जा चुका है। गुरिंदर सिंह की मां सुरिंदर कौर की 9 कनाल जमीन का एग्रीमेंट 2017 में हुआ था, लेकिन साझा खाता होने के कारण उसका कब्जा स्पष्ट नहीं है। गुरिंदर सिंह ने खुद एग्रीमेंट, कंसेंट लेटर और बैंक की एनओसी उपलब्ध कराई थी। जिस खसरा नंबर पर तोड़फोड़ हुई, वह शुरू से ही कंपनी के कब्जे में है। पुलिस ने जांच के बाद गुरिंदर सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।