खुफिया विभाग की इमारत पर हमले के आरोपी चढ़त सिंह की जमानत खारिज
मोहाली में खुफिया विभाग की इमारत पर आरपीजी हमले के मामले में नामजद आरोपी चढ़त सिंह की जमानत अतिरिक्त जिला सेशन जज की अदालत द्वारा खारिज कर दी गई। जिला तरनतारन के गांव मेहंदीपुर निवासी चढ़त सिंह ने अपने वकील...
Advertisement
मोहाली में खुफिया विभाग की इमारत पर आरपीजी हमले के मामले में नामजद आरोपी चढ़त सिंह की जमानत अतिरिक्त जिला सेशन जज की अदालत द्वारा खारिज कर दी गई। जिला तरनतारन के गांव मेहंदीपुर निवासी चढ़त सिंह ने अपने वकील के माध्यम से जमानत की अर्जी दायर की थी। अदालत ने कहा की चढ़त सिंह पर अपराध करने से पहले उक्त घटना वाली स्थान पर रेकी करने और दूसरे मुलजिम को अपराध करने में मदद करने के आरोप हैं। उसे विरुद्ध दोष गंभीर है और गवाहों की अभी जांच नहीं की गई है। घटना के एक दिन पहले वह इस मामले में सह आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लंडा के कहने पर जगदीप सिंह उर्फ जग्गी कंग को मिला, जो कि सेक्टर 86 मोहाली में किराएदार था और उस दिन चढ़त सिंह ने सह आरोपी से मिलकर घटना वाली स्थान की रेकी की थी और फिर वह जगदीप सिंह के घर रात भर रहा और उसके बाद यह घटना हुई।
Advertisement
Advertisement