Badminton Tournament ओलंपिक पदकों को लक्ष्य बनाएं खिलाड़ी : नायब सिंह सैनी
शनिवार को पंचकूला में आयोजित योनेक्स-सनराइज अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा हैं, लेकिन असली पहचान खिलाड़ी की खेल भावना और दृढ़ संकल्प से बनती है। इस मौके पर उन्होंने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी, पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
सैनी ने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और यहां के खिलाड़ियों ने परिश्रम व लगन से बार-बार इतिहास रचा है। उन्होंने बताया कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीते, जिनमें से 5 हरियाणा के खिलाड़ियों के खाते में आए। वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को मिले 7 पदकों में से 4 राज्य के खिलाड़ियों ने हासिल किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे टीम भावना के साथ खेलें, एक-दूसरे का सहयोग करें और लगातार सीखते रहें, क्योंकि यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
खेलों के जरिए युवाओं को नयी दिशा : ज्ञानचंद गुप्ता
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी, पंचकूला के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि युवाओं को खेलों से जोड़ने और उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से सोसायटी की स्थापना 15 वर्ष पहले की गई थी। तब से अब तक सोसायटी हर साल बैडमिंटन, कबड्डी और क्रिकेट जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित करती आ रही है और विजेताओं को सम्मानित कर प्रतिभागियों को निरंतर प्रोत्साहित करती है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक आलोक मित्तल, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, उपायुक्त सतपाल शर्मा, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जितेंद्र महाजन, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंघानिया और पंचकूला स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष डीपी सोनी भी मौजूद रहे।