ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस मुठभेड़ में बब्बर खालसा ग्रुप के गुर्गे को लगी गोली

प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने व फायरिंग के मामले में वांछित था आरोपी
सोमवार को मोहाली में घटनास्थल पर जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
Advertisement

मोहाली की सीआईए टीम ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित है। इसने 10 जुलाई को एयरोसिटी में प्रॉपर्टी डीलर अशोक गोयल के दफ्तर के बाहर अपने साथी सहित फायरिंग कर दो करोड़ की रंगदारी की मांग की थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर पर गोली लगी है। उसे इलाज के लिए फेज-6 सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी की पहचान फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विदेश में बैठे आतंकियों के इशारे पर काम करता था। वे इसे हथियार और पैसा उपलब्ध कराते थे। आरोपी के खिलाफ बलौंगी थाने में इरादा कत्ल व आर्म्स एक्ट के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के बाहर की गई फायरिंग में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। यही इसका मास्टर माइंड था।

पुलिस ने उक्त आरोपी को आईटी सिटी थाने में प्रॉपर्टी डीलर अशोक गोयल के बयान पर पहले 11 जुलाई को दर्ज की गई एफआईआर में भी नामजद कर लिया है। गुरप्रीत के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान सचिन कुमार निवासी करतार नगर खन्ना, मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी अमलोह जिला फतेहगढ़ साहब व रजिंदर सिंह उर्फ आशु निवासी गांव इकलाही जिला लुधियाना के रूप में हुई है। रंगदारी की वारदात को हल करने के लिए पुलिस ने 150 से 200 सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे जिसके बाद उक्त आरोपियों की पहचान हुई। गुरप्रीत को छोड़कर बाकी तीन आरोपियों को रविवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिनमें राजेंद्र सिंह की पुलिस कस्टडी से भागते समय टांग पर चोट लग गई थी।

Advertisement

पूछताछ में आया था नाम सामने

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली की तरफ से कार्रवाई करते हुए रविवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी तरफ से पटियाला जिले की पुलिस चौकी बादशाहपुर और हरियाणा के अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। ये तीनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए थे। इनसे पूछताछ के दौरान आरोपी गुरप्रीत का नाम सामने आया था। उसके बाद सीआईए टीम ने इसको गिरफ्तार करने का ट्रेप लगाया था।

मोटरसाइकिल पर जा रहा था बदमाश

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पड़ा आरोपी का मोटरसाइकिल।

गुरप्रीत सिंह का नाम बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ आने के बाद पुलिस ने इसे अपने रडार पर ले लिया था। पुलिस को आज इनपुट मिली थी कि गुरप्रीत चप्पड़चिड़ी में फतेहबुर्ज की तरफ आ रहा है। पुलिस ने उसका ट्रैप लगाया। यह जब मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तो पुलिस ने इसे सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान करीब पांच राउंड फायर हुए। एक गोली गुरप्रीत की टांग पर लगी। पूछताछ में सामने आया है कि मनप्रीत सिंह के खिलाफ जिला फतेहगढ़ साहब के थाना अमलोह में भी एक मामला दर्ज है। वहीं रजिंदर सिंह के खिलाफ डेराबस्सी में पोक्सो एक्ट व थाना सिटी -2 खन्ना में भी एक मामला दर्ज है। आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ भी जिला फतेहगढ़ साहब में चोरी व आर्म्स एक्ट के दो मामले व एक मामला थाना मंडी गोबिंदगढ़ में दर्ज है।

Advertisement