कालका में बाबा बालक नाथ का जागरण आयोजित, मनवीर कौर गिल रहीं मुख्य अतिथि
बाबा बालक नाथ जागरण कल्याण समिति (रजि.) कालका की ओर से 22वां जागरण स्थानीय सब्जी मंडी कालका में धूमधाम व श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। जागरण में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनवीर कौर गिल (पूर्व प्रदेश महासचिव, हल्का कालका) ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और समिति के पदाधिकारियों को इतने भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ के जागरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम न केवल समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं, बल्कि इससे श्रद्धालुओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और आस्था का संचार होता है। समाज के युवा जब इस प्रकार के आयोजनों से जुड़ते हैं तो वे सही दिशा की ओर अग्रसर होते हैं। कार्यक्रम का समापन बाबा की भव्य आरती, प्रसाद वितरण और सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद के साथ हुआ।