मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डिजिटल ताकत से मजबूत हुआ आयुर्वेदिक उपचार, जीना सीखो की पहल

Ayurveda with Digital Power आयुर्वेदिक चिकित्सा को आधुनिक दौर की जरूरतों से जोड़ने के लिए जीना सीखो लाइफकेयर ने सेल्सफोर्स और क्वाड्राफोर्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। इस पहल का मकसद है मरीज देखभाल को आसान बनाना, इलाज की...
Advertisement

Ayurveda with Digital Power आयुर्वेदिक चिकित्सा को आधुनिक दौर की जरूरतों से जोड़ने के लिए जीना सीखो लाइफकेयर ने सेल्सफोर्स और क्वाड्राफोर्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। इस पहल का मकसद है मरीज देखभाल को आसान बनाना, इलाज की गुणवत्ता बढ़ाना और डिजिटल माध्यम से आयुर्वेद को अधिक सुलभ बनाना।

इस सहयोग के तहत वर्चुअल आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (वीओपीडी), कॉल सेंटर प्रबंधन, दवाओं की ऑर्डर सुविधा और मरीजों से जुड़ाव को एकीकृत किया गया है। परिणामस्वरूप कॉल सेंटर का रिस्पांस समय 50% बेहतर हुआ है, हर महीने 1,000 से ज्यादा लोग ऑनलाइन परामर्श ले रहे हैं और एआई-आधारित अभियान लाखों लोगों तक पहुंच रहे हैं।

Advertisement

जीना सीखो के प्रबंध निदेशक आचार्य मनीष का कहना है कि ‘आयुर्वेद और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा के बीच की दूरी कम करना हमारा संकल्प है। डिजिटल बदलाव ने मरीज अनुभव को सहज और उपचार को अधिक प्रभावी बनाया है।’

सेल्सफोर्स इंडिया के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट अक्षय मूर्ति ने कहा कि भारत के पास प्राचीन आयुर्वेदिक ज्ञान को आधुनिक तकनीक से जोड़कर नई राह दिखाने का अवसर है। वहीं, क्वाड्राफोर्ट टेक्नोलॉजीज के सीओओ वैभव वर्मा ने कहा कि इस सहयोग से आयुर्वेदिक सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में सुधार आया है।

भविष्य में जीना सीखो अपने क्लीनिक और डेकेयर केंद्रों का विस्तार करने, प्रिडिक्टिव एआई तकनीक अपनाने और आयुर्वेदिक शिक्षा मॉडल को मजबूत करने की योजना बना रहा है।

 

 

Advertisement
Tags :
AI in Ayurvedaआयुर्वेदक्वाड्राफोर्ट टेक्नोलॉजीजजीना सीखोडिजिटल आयुर्वेदमरीज देखभालसेल्सफोर्सहेल्थकेयर
Show comments