प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सागर जोशी ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में...
Advertisement
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सागर जोशी ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि तंबाकू से दूर रहना ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। डाॅ. जोशी ने कहा कि यह संदेश प्रत्येक युवा तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन न केवल जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है, बल्कि हृदय रोग, कैंसर और श्वास संबंधी कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है। इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने भी लोगों से तंबाकू छोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बदलाव की पहली सीढ़ी है। कार्यक्रम में हेल्थ इंस्पेक्टर स्वरूप सिंह, एएनएम पूनम सूद, एलएचवी सुषमा रानी, एलटी संदीप कुमार, वेद प्रकाश, भूपेंद्र सिंह, नाजिम और सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
