रॉक गार्डन से सुखना तक जागरूकता मार्च
आपकी आंखें किसी की दुनिया रोशन कर सकती हैं। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए पीजीआई आई बैंक ने रॉक गार्डन से सुखना झील तक जागरूकता वॉक का आयोजन किया। 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में करीब 300 प्रतिभागी शामिल हुए। मार्च का नेतृत्व मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विपिन कौशल, एडवांस आई सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एस. पांडव, आई बैंक इंचार्ज डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. चिंतन, डॉ. पारुल चौला गुप्ता और जीएमसीएच-32 आई बैंक की डॉ. आर्या ने किया। ऑप्टोमेट्री व आई बैंक स्टाफ भी बड़ी संख्या में मौजूद रहा। लायंस क्लब सेंट्रल और जीएमसीएच-32 आई बैंक के सहयोग से आयोजित इस वॉक में एनआईएनई नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुखपाल कौर, फैकल्टी मीनाक्षी अग्निहोत्री और छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने अभियान को और अधिक ऊर्जा प्रदान की। प्रतिभागियों ने जागरूकता नारे लगाते हुए लोगों से नेत्रदान का संकल्प लेने की अपील की। डॉक्टरों का कहना था कि नेत्रदान केवल एक चिकित्सा प्रक्रिया नहीं, बल्कि अंधकार में डूबे जीवन के लिए नया सवेरा है। इस अवसर पर हाल ही में नेत्रदान करने वाले दो परिवारों को सम्मानित किया गया। वॉक का समापन सुखना झील पर सामूहिक अपील के साथ हुआ।