चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित
चंडीगढ़, 13 सितंबर (ट्रिन्यू)
एसोसिएशन ऑफ नेशनल बोर्ड मान्यता प्राप्त संस्थान (एएनबीएआई) ने अमनदीप हॉस्पिटल के सहयोग से वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया। अमनदीप कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हुए इस समारोह का नेतृत्व नॉर्थ एएनबीएआई की अध्यक्ष डॉ. अमनदीप कौर ने किया। इसमें चिकित्सा शिक्षा के लिए उतकृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। इसमें मानद एएनबीएआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार डॉ. देवेंद्र कुमार तनेजा को दिया जायेगा।। डॉ. एच. सुदर्शन बल्लाल को एएनबीएआई वार्षिक भाषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार (पुरुष और महिला), द यंग अचीवर पुरस्कार और द प्रतिष्ठित नर्स पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह, अध्यक्ष (एनबीईएमएस) डॉ. अभिजीत शेठ, कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू बाजपेयी, डॉ. देवी शेट्टी, डॉ. अलेक्जेंडर थॉमस, डॉ. एस राजशेखरन, राहुल गुहा बिस्वास, सचिव, और प्रो. जसपाल सिंह संधू, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मौजूद रहे।