ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CGC Landran में ‘ऑमेंटो 1.0’ टेक फेस्ट : नवाचार और समाजसेवा को मिला मंच

मोहाली, 11 अप्रैल (निस) CGC Landran  चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (सीजीसी) लांडरां के चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय टेक फेस्ट ‘ऑमेंटो 1.0’ का भव्य आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की संयुक्त निदेशक...
मोहाली के सीजीसी लांडरां में ऑमेंटो 1.0 टेक फेस्ट का उद्घाटन करते हुए संस्था के प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि। -निस
Advertisement
मोहाली, 11 अप्रैल (निस)

CGC Landran  चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस (सीजीसी) लांडरां के चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय टेक फेस्ट ‘ऑमेंटो 1.0’ का भव्य आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की संयुक्त निदेशक डॉ. दपिंदर कौर बक्शी और वैज्ञानिक-डी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार डॉ. ऋची वी. महाजन ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीसी अध्यक्ष रशपाल सिंह धालीवाल ने की। डॉ. बक्शी ने छात्रों को रिसर्च स्किल्स विकसित करने और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने की सलाह दी, वहीं डॉ. महाजन ने रिसर्च को सामाजिक समस्याओं से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Advertisement

एनजीओ एकज़रिया फाउंडेशन के संस्थापक अनमोल क्वात्रा और फिटेलो के सीओओ मैक सिंह ने छात्रों को समाजसेवा, स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। 100 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम ने नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और उद्यमशील सोच का जीवंत प्रदर्शन किया।

फोटो:

मोहाली स्थित सीजीसी लांडरां में ‘ऑमेंटो 1.0’ का उद्घाटन करतीं मुख्य अतिथि डॉ. दपिंदर कौर बक्शी और डॉ. ऋची वी. महाजन। -निस

 

Advertisement
Tags :
CGC Landran