Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चरस को पार्सल के जरिए मुंबई भेजने की कोशिश नाकाम

क्राइम ब्रांच ने शातिर तस्कर को किया काबू
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

क्राइम ब्रांच-19 ने हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर पार्सल के माध्यम से मुंबई भेजने की फिराक में आरोपी को काबू कर कोर्ट में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इससे पूछताछ जारी है और मामले में अन्य नशा तस्करों की भूमिका की जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में टीम को 24 जून को गश्त के दौरान एक पार्सल कंपनी के अधिकारी से सूचना मिली थी कि एक पार्सल जीरकपुर से मुंबई भेजा जा रहा है, जिसकी एक्स-रे जांच में उसमें संदिग्ध नशीला पदार्थ प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फेज-1 इंडस्ट्रियल एरिया पंचकूला स्थित उक्त पार्सल कंपनी पहुंची और पार्सल को खोलकर जांच की, जिसमें से 320 ग्राम चरस बरामद की गई।

Advertisement

इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी रवित बजाज को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह चरस मुंबई में अपने किसी साथी को भेजने वाला था, जिससे आगे इसकी बिक्री की जानी थी। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी काफी शातिर तरीके से काम कर रहा था। उसने पुलिस से बचने के लिए पार्सल पर अपनी असली पहचान छिपाकर अपनी दुकान पर काम करने वाले कारपेंटर का नाम और मोबाइल नंबर लिखवा दिया था। लेकिन पंचकूला पुलिस की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की सतर्कता व गहन जांच के चलते असली आरोपी को ट्रेस कर काबू किया गया।

डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी एक टैक्सी चालक है और वह यह चरस हिमाचल प्रदेश से खरीदकर लाया था। टीम अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों और सप्लायरों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने की दिशा में कार्य कर रही है।

Advertisement
×