50 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में हड़पने की कोशिश : सिद्धू
मोहाली, 25 जून (निस)
गांव पापड़ी की पंचायती जमीन को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू तथा मोहाली के विधायक व जेएलपीएल कंपनी के एमडी कुलवंत सिंह के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। बलबीर सिद्धू ने कुलवंत सिंह पर पंचायत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करीब 150 करोड़ की जमीन को मात्र 18 करोड़ में हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है। आज मोहाली में एक प्रेस वार्ता के दौरान सिद्धू ने कहा कि 2017 में जेएलपीएल को पंचायत द्वारा करीब 6 एकड़ जमीन महज 3 करोड़ प्रति एकड़ के हिसाब से देने की मंजूरी दी गई थी, जबकि बाजार मूल्य कहीं अधिक था। उन्होंने बताया कि कंपनी ने सिर्फ 50 लाख रुपये देकर कब्जा ले लिया और वहां सड़कें, सीवरेज और खंभे लगा दिए। सिद्धू ने आरोप लगाया कि यह पंचायती राज अधिनियम और भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उल्लंघन है। उन्होंने 2014 के पंचायत प्रस्ताव में जाली हस्ताक्षरों और 2015 में पंचायत द्वारा गलत तरीके से 15 कनाल 8 मरला जमीन के हस्तांतरण की भी बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की।
दूसरी ओर, विधायक कुलवंत सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि यह मामला 10 साल पुराना है और खुद बलबीर सिद्धू ने कोर्ट केस डालकर रजिस्ट्री में देरी करवाई थी। उन्होंने कहा कि सिद्धू का पूरा राजनीतिक जीवन झूठ पर आधारित है और लोगों को गुमराह करना उनकी आदत है। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने पंजाब सरकार के पक्ष में फैसला दिया है, तो सिद्धू बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमीन की कीमत उस समय की डीसी रेट के अनुसार तय हुई थी। कुलवंत सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बलबीर सिद्धू खुद वर्षों से जमीन कब्जा करते आए हैं और अब राजनीतिक धरातल कमजोर होने के कारण झूठे आरोपों से जनता को गुमराह कर रहे हैं।