फार्म हाउस पर कब्जे की कोशिश, केस दर्ज
बुजुर्ग को कमरे में बंद कर धमकाया
Advertisement
मोहाली के गांव लांडरा स्थित डिंपी फार्म में 13 नवंबर की शाम साढ़े चार बजे हथियारबंद 7-8 अज्ञात लोगों के घुसने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता बरिंदर सिंह के अनुसार दो कारों सिल्वर वरना और सफेद इनोवा में आए आरोपी घर में दाखिल होते ही उनकी बुजुर्ग मां और नौकरों को धमकाने लगे। एक आरोपी ने अपना नाम राकेश सोमन बताते हुए कथित रूप से कहा कि उसकी मंशा डिंपी को नुकसान पहुंचाने और प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की है।
आरोपियों ने पहले बरिंदर सिंह की मां को जबरदस्ती कमरे में बंद किया और विरोध करने पर नौकर के साथ मारपीट की। कुछ देर बाद शोर मचाने पर सभी हमलावर जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज और बयान के आधार पर पुलिस ने राकेश सोमन सहित 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच कांस्टेबल गगनदीप सिंह को सौंप दी है।
Advertisement
Advertisement
