मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बैंक के स्ट्रांग रूम में सेंध लगाने की कोशिश

सेक्टर-27 स्थित आइसीआइसीआई बैंक के स्ट्रांग रूम में सोमवार की रात सेंध लगाने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि समय रहते बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने ड्रिल मशीन की आवाज सुनकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया, जिससे...
Advertisement

Advertisement

सेक्टर-27 स्थित आइसीआइसीआई बैंक के स्ट्रांग रूम में सोमवार की रात सेंध लगाने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि समय रहते बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने ड्रिल मशीन की आवाज सुनकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया, जिससे बड़ी वारदात टल गई। घटना की जानकारी बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश ने पुलिस को देते हुए बताया कि सोमवार रात करीब 11.50 बजे बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ओमपाल ने फोन कर जानकारी दी कि बैंक के अंदर से ड्रिल मशीन जैसी आवाज आ रही है। इस सूचना पर बैंक के जोनल सिक्योरिटी मैनेजर और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया और बैंक स्टाफ के साथ-साथ पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। जैसे ही बैंक का शटर खोला गया और तलाशी ली गई, पाया गया कि बेसमेंट में बने स्ट्रांग रूम की दीवार में ड्रिल मशीन से छेद कर काटने की कोशिश की गई थी।

बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसने नीली पैंट, ग्रे जैकेट और लाल रंग के कपड़े से अपना मुंह ढंक रखा था। शिकायत के आधार पर थाना चंडीमंदिर में एफआइआर दर्ज कर मामला की जांच शुरू की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस चौकी सेक्टर-25 से एएसआई सतीश कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची। मौके से एक लाल-काले रंग की ड्रिल मशीन बिट सहित बरामद की गई।

 

 

Advertisement
Show comments