ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मांगें मानने का मिला आश्वासन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मई (हप्र) सोमवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल संयोजक अश्वनी कुमार की अगुवाई में चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को मिला और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने चीफ इंजीनियर को...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मई (हप्र)

सोमवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल संयोजक अश्वनी कुमार की अगुवाई में चीफ इंजीनियर सीबी ओझा को मिला और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की लंबित मांगों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने चीफ इंजीनियर को बताया कि काफी लंबे समय से डेली वेज वर्कर्स को छठे और सातवें वेतन आयोग के लाभ का भुगतान नहीं हुआ और यह केस फाइनेंस विभाग में काफी समय से पेडिंग है, इसलिए इस केस का जल्द से जल्द हल करवाया जाए ।

Advertisement

चीफ इंजीनियर ने कहा कि चीफ ऑफिस की ओर से फाइनेंस विभाग में जाकर इस केस का हल करवाया जाएगा। चीफ इंजीनियर को आगे बताया की पब्लिक हेल्थ और बागवानी विभाग के वर्कर्स को तेल और साबुन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

इस मांग को लेकर वे काफी समय से अधिकारियों को मिल रहे हैं। इस कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है। जिस पर चीफ इंजीनियर ने कहा कि तेल साबुन देने की चिठ्ठी आज ही निकाल दी जाएगी। बागवानी विभाग में काम कर रहे सुपरवाइजर को एक्स्टेंशन देने की मांग पर चीफ इंजीनियर ने कहा कि जल्द एक्सटेंशन दे दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में अश्वनी कुमार, कुलदीप सिंह और अशोक कुमार शामिल थे।

Advertisement