Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिवाली से पहले आशियाना फ्लैट्स होंगे चमकदार

निगम ने दिया टेंडर, महापौर ने कार्य को लेकर बनाई गई रूपरेखा का किया निरीक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 5 जुलाई (हप्र)

शहर में बने 2072 आशियाना फ्लैट्स के हालात अब बदलने वाले हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने शहर में इन आशियाना फ्लैट्स में पेंट, प्लास्टर के कार्य करवाने के लिए टेंडर आवंटित कर दिया है। महापौर कुलभूषण गोयल ने शनिवार को इस कार्य को लेकर बनाई गई रूपरेखा का निरीक्षण किया और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उच्च क्वालिटी का पेंट और प्लास्टर होना चाहिए, ताकि आने वाले कई सालों तक लोगों को परेशानी ना हो। महापौर ने निर्देश दिए कि आशियाना फ्लैट्स के बाहर की तरफ बालकोनी और दीवारों पर सुंदर रंग किया जाए, ताकि दीवाली से पहले दूर से ही इन फ्लैट्स की खूबसूरती दिखाई दे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने दो टेंडर लगाकर कार्य आवंटित किया है, जिसमें सेक्टर 20 में 960 फ्लैट्स और गांव अभयपुर के 256 फ्लैट्स का एक टेंडर 1.88 करोड़ रुपये में आवंटित किया गया है। आशियाना फ्लैट्स सेक्टर 26 में पाकेट ए में 224 और पाकेट बी में 312 एवं सेक्टर 28 के 320 फ्लैट्स का कार्य पौने 2 करोड़ रुपये में आवंटित किया है।

मेयर ने निगम की बैठक में भी इन आशियाना फ्लैट्स की खस्ता हालत को सुधारने के लिए प्रस्ताव पास करवाया था। इसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को यह प्रस्ताव भेजा गया था और अब प्राधिकरण द्वारा लगभग 3 करोड़ 65 लाख रुपये के कार्यों की मंजूरी के बाद टेंडर को आवंटित कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा आशियाना फ्लैट्स के अंदर की सड़कों की रीकारपेटिंग, रोड गली की सफाई, फुटपाथ एवं पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी करवाया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, एक्सईएन एनके पायल, मंडल प्रधान सिद्धार्थ राणा, पार्षद संदीप सोही, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, महामंत्री आनंद, पुष्पा सिंगरोहा, जसवीर गोयत व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
×