हथियारों के साथ गिरफ्तार, पिस्टल -कारतूस बरामद
पंचकूला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने एक आदतन अपराधी को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक सेक्टर-20 स्थित कुंडी गांव में अवैध हथियारों के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मनदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुमित उर्फ डांगर निवासी डड्डूमाजरा, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से चार अवैध देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सुमित उर्फ डांगर के खिलाफ पहले से ही हत्या की कोशिश, लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं। मामले की जांच एएसआइ महीपाल सिंह द्वारा की जा रही है। एसीपी क्राइम ने आगे बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।