मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर से 3 किलोमीटर दूर पहंचा आर्मी जवान का 4 वर्षीय बच्चा, पंचकूला पुलिस ने सुरक्षित सौंपा

पंचकूला पुलिस ने एक आर्मी जवान के 4 वर्षीय बेटे को सुरक्षित परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे चंडीगढ़ में तैनात एक आर्मी जवान का छोटा बेटा घर से खेलते-खेलते बाहर निकल गया और...
Advertisement
पंचकूला पुलिस ने एक आर्मी जवान के 4 वर्षीय बेटे को सुरक्षित परिजनों से मिलवाने में सफलता हासिल की। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे चंडीगढ़ में तैनात एक आर्मी जवान का छोटा बेटा घर से खेलते-खेलते बाहर निकल गया और रास्ता भटक गया। बच्चे के अचानक गायब होने से परिवार घबराहट में अलग-अलग थानों में उसकी तलाश में जुट गया। आर्मी जवान और उसके साथी ने भी आसपास के क्षेत्रों में बच्चे की खोज शुरू कर दी थी। इस दौरान बच्चा भटकते-भटकते अपने चंडीगढ़ स्थित घर से करीब 3 किलोमीटर दूर पंचकूला के मनसा देवी क्षेत्र सिंहद्वार गेट के पास पहुंच गया। यहां भारी वाहनों की आवाजाही के बीच बच्चा सड़क किनारे रो रहा था। बच्चे को देखकर दो स्थानीय युवकों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। सूचना मिलते ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित मनसा देवी थाने ले आई। थाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार ने बच्चे की पहचान करवाने के लिए टीम को आसपास के इलाकों में भेजा। इस बीच सब इंस्पेक्टर जसबीर जब बच्चे को लेकर गाड़ी से गुजर रहे थे, तभी संयोगवश एक आर्मी जवान और उसका साथी सड़क पर बच्चे को तलाशते हुए मिले। एसआई जसबीर ने रुककर उनसे पूछताछ की अौर बच्चे को दिखाया। बच्चे को देखते ही पिता भावुक होकर खुशी से झूम उठा। थाने में औपचारिकताओं के तहत पुलिस ने पिता और बच्चे की पहचान संबंधी दस्तावेजों का मिलान किया और सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाम करीब 4 बजे बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।

 

Advertisement

Advertisement