चंडीगढ़ में हुआ आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट, नयी तकनीक हुई साझा
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
चंडीगढ़ में आयोजित आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट में नयी तकनीक साझा की गयीं। इसमें चंडीगढ़ और आसपास के अलावा अन्य शहरों के जानेमाने आर्किटेक्चरो ने हिस्सा लिया।
नोवोटेल होटल में आयोजित समिट में सरब मारवाह प्रधान वास्तुकार सरब आर्किटेक्ट्स एवं और कंसल्टेंट्स, दिग्गविजय राजदेव प्रधान वास्तुकार दिग्गविजय आर्किटेक्ट्स, मोहिता वशिष्ठ पार्टनर क्रिएटिव कंसोर्टियम, इशान चोना निदेशक इमारात डिज़ाइनर्स, कार्तिक कपिला संस्थापक पर्पस डिजाइनलाइफ, वर्षा नंदवानी प्रधान वास्तुकार एबरेंस डिज़ाइन स्टूडियो, प्रेरणा कालेरू प्रधान वास्तुकार स्टूडियो अर्डेटे, ध्रुव सर्वेश्वर लाल प्रधान वास्तुकार ध्रुव सर्वेश्वर लाल एंड एसोसिएट्स, हिमांशु सूरी प्रधान वास्तुकार आर्किटेक्ट सूरी एंड एसोसिएट्स, राहुल बंबा प्रधान वास्तुकार वास्तुकार राहुल बंबा, अमृत पंवार प्रधान वास्तुकार आर्किटेक्चर एन्यू, पूर्णिमा शर्मा प्रधान वास्तुकार एसडी शर्मा एंड एसोसिएट्स, रश्मि शर्मा प्रधान वास्तुकार स्याल एंड एसोसिएट्स, राजिंदर सिंह संधू प्रधान वास्तुकार फाउंटेनहेड, आशिमा वशिष्ठ सह-संस्थापक एवी कंसल्टेंट जैसे जानेमाने आर्किटेक्चरो ने भाग लिया।
आयोजक अरमान खान ने बताया कि उनका सहयोग आशीष शर्मा, अमीना, प्राची, रितिका, शिवेश, छवि जैन आदि ने किया। उन्होंने कहा कि यह 32वां आर्किटेक्चर समिट है। पूर्व में वह नयी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदबाद, पुणे, कोलकता, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोच्चि, चंडीगढ़, लुधियाना, गोहाटी, इंदौर, रांची, जम्मू कश्मीर के साथ ही दो बार नेपाल में भी कर चुके है।