Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चप्पड़चिड़ी कलां तक सड़क नवीनीकरण को मंजूरी

मोहाली, 11 मई (निस) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चप्पड़चिड़ी खुर्द से चप्पड़चिड़ी कलां सड़क के नवीनीकरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। विधायक कुलवंत सिंह ने मुख्यमंत्री का लंबे समय से चली आ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में रविवार को चप्पड़चिड़ी सड़क का निर्माण करते कर्मचारी। - निस
Advertisement

मोहाली, 11 मई (निस)

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चप्पड़चिड़ी खुर्द से चप्पड़चिड़ी कलां सड़क के नवीनीकरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

Advertisement

विधायक कुलवंत सिंह ने मुख्यमंत्री का लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क खरड़-लांडरा सड़क के समानांतर एक महत्वपूर्ण मार्ग के रूप में कार्य करती है। नवीनीकरण कार्य पूरा होने से खरड़-लांड्रा मार्ग पर यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नवीकरण परियोजना में 377.45 लाख रुपये की लागत से 2.05 किलोमीटर लंबी, 18 फीट चौड़ी सड़क का उन्नयन शामिल है। कार्य के दायरे में 80 मिमी इंटरलॉकिंग पेवर्स (टाइलें) बिछाना और उसके बाद पांच वर्षों तक 8.52 लाख रुपये की लागत से रखरखाव करना भी शामिल है। विधायक के अनुसार, मोहाली से खरड़-लांडरा सड़क महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग होने के कारण भारी यातायात वाली है, इसलिए इसके नवीनीकरण की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कल होने वाले फतेह मार्च में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खराब सड़क पर पैचवर्क शुरू कर दिया है, जो सोमवार तक पूरा हो जाएगा।

Advertisement
×