Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालका रेलवे कालोनी में बहुमंजिला सोसायटी को मंजूरी

पिंजौर, 5 अक्तूबर (निस) कालका रेलवे कालोनी में गत लगभग 5 दशक पुराने जर्जर हो चुके रेल कर्मियों के क्वाटरों की जगह अब बनेगी बहुमंजिला सोसायटी। चीफ वर्कस इंजीनियर के साथ वर्कशॉप की समस्याओं को लेकर एनआरएमयू मंडल अध्यक्ष कॉमरेड...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिंजौर, 5 अक्तूबर (निस)

कालका रेलवे कालोनी में गत लगभग 5 दशक पुराने जर्जर हो चुके रेल कर्मियों के क्वाटरों की जगह अब बनेगी बहुमंजिला सोसायटी। चीफ वर्कस इंजीनियर के साथ वर्कशॉप की समस्याओं को लेकर एनआरएमयू मंडल अध्यक्ष कॉमरेड किशन पहलवान, मंत्री अनूप वाजपेई की अध्यक्षता में कालका वर्कशॉप ब्रांच सचिव प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष कमल कुमार ने रेलवे की पीएनएम (स्थाई वार्ता तंत्र) में भाग लिया। कालका रेलवे वर्कशॉप एनआरएमयू ब्रांच सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनकी मांग पर कालका की रेलवे कालोनियों की रिपेयर के लिए 50 लाख, जॉन वर्क के लिए 1.10 करोड़ की राशि मंजूर की गई। प्रदीप शर्मा ने बताया रेलवे अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि रेलवे द्वारा कालका में 127000 वर्ग फीट पर सर्वे करने के बाद बहुमंजिला सोसायटी बनाने को मंजूरी प्रदान की गई है जिसमें 129 नये मकान बनाने का प्रस्ताव रेलवे उच्चाधिकारियों के पास भेजकर सिंगल रेलवे क्वाटरों को जल्द ही मल्टीपल स्टोरी सोसायटी में तबदील किया जाएगा।

Advertisement

एनआरएमयू ने मीटिंग में

मुख्य रूप से कालका रेलवे कालोनी में कर्मियों के जर्जर पड़े मकानों को पुनः बनाने, कालका रेलवे अस्पताल में डॉक्टर का न होना, रेलवे वर्कशॉप में कर्मचारियों की कमी, स्थाई वर्क लोड दिलवाने, कालका रेलवे स्टेशन से गत 4 वर्षों से बंद पड़ी रेल गाड़ियों को दोबारा चलाने, कारखाने की छतों की मरम्मत, रेलवे इंस्टीट्यूट, रेलवे ग्राउंड का आधुनिकरण करने की मांगें भी रखी थीं।

Advertisement
×