सिख नरसंहार पीड़ित परिवारों को नौकरी देने की मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा की सराहना
भारतीय जनता पार्टी के डेराबस्सी प्रभारी एवं प्रदेश सचिव संजीव खन्ना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों के परिवारों को नौकरी देने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि यह काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, अन्य दल नहीं।
इस अवसर पर खन्ना ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा 1984 के सिख नरसंहार के संबंध में हरियाणा के 121 परिवारों में से प्रत्येक के एक सदस्य को नौकरी देने की बड़ी घोषणा बहुत ही सराहनीय है। संजीव खन्ना ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार की यह घोषणा 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि 1984 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पूरे देश में नरसंहार हुआ था।
इस नरसंहार के दौरान हरियाणा के 121 लोग मारे गए थे, उनके परिवारों की सहमति से हरियाणा सरकार उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है।