निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 से
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से शहर के निजी स्कूलों में इक्नोमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) और डिसएडवांटेज (वंचित वर्ग) के लिए गाउडलाइन जारी कर दी है।
शहर के निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग के लिए 16 दिसंबर से आवदेन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शहर के 57 निजी स्कूल में 25 प्रतिशत के तहत ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग के लिए 815 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। 16 दिसंबर तक ईडब्ल्यूएस और वंचित वर्ग कैटेगिरी में प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा विभाग के पोर्टल से जोड़ना होगा। एंट्री लेवल कक्षाएं की दाखिला प्रक्रिया चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी। आवदेन प्रक्रिया शहर के सभी निजी स्कूलो में जाकर निशुल्क आनलाइन सुविधा होगी।
अभिभावको को दाखिले के लिए 10 स्कूलों में आवदेन करना होगा। इसके बाद घर से स्कूल की दूरी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग स्कूल अलाट करेगा। शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावको को सुविधा देते हुए शहर के सभी निजी स्कूलो में हेल्पलाइन केन्द्र स्थापित करने हाेंगे, जिसमें स्कूल प्रबधकों को दो कम्प्यूटर की सुविधा वाईफाई जोड़ी होनी चाहिए। इसके अलावा एक शिक्षक की देखरेख में अभिभवाको को सहयोग करना होगा। अभिभावक जरूरी कागजात के साथ जाकर आवदेन कर सकेगे।
अभिभावक चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। एक से 21 फरवरी तक बच्चों के जमा कागजों की जांच की जाएगी। 25 फरवरी को आॅनलाइन ड्रा के माध्यम से बच्चों को स्कूल अलाट किया जाएगा। स्कूल प्रबधक नौ मार्च को कफर्म जानकारी कितने बच्चो को दाखिला दिया गया है के बारे में शिक्षा विभाग को प्रदान करनी होगी। द्वितीय सूची के अनुसार 17 फरवरी को ड्राॅ घोषित किया जाएगा। इसमें सिर्फ उन बच्चों को दाखिला दिया जाएगा जो प्रथम काउंसलिंग में फार्म भर चुके होगे और उन्हें कोई भी स्कूल अलाट नही हुए होगा। स्कूल की ओर विभाग को 24 मार्च को जानकारी देनी होगी कितनी सीटे भर गई और खाली है। ईडब्ल्यूएस वर्ग में दाखिले के लिए आवदेन करने वाले बच्चो के अभिभावको की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र प्रशासन से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
