छात्र परिषद चुनाव एमसीएम में अपराजिता अध्यक्ष निर्वाचित
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में बुधवार को छात्र परिषद चुनाव में कुल 759 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नयी परिषद के गठन में योगदान दिया। बी.ए. तृतीय वर्ष की अपराजिता बाली अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं, जबकि बी.ए. तृतीय वर्ष की आरुषि बक्षी, बी.ए. द्वितीय वर्ष की ओजस्विता कौर और बी.ए. तृतीय वर्ष की अन्वी ठाकुर क्रमश: उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव चुनी गईं। कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने कहा कि एमसीएम में छात्र परिषद चुनाव लोकतंत्र और नेतृत्व का उत्सव हैं। उन्होंने परिषद से आह्वान किया कि वह महाविद्यालय के साथ मिलकर विद्यार्थियों में नेतृत्व, नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को विकसित करें।
पीजीजीसी-46 में पंकज बने अध्यक्ष
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में आयोजित छात्र परिषद चुनाव में बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र पंकज को अध्यक्ष चुना गया जबकि बी.कॉम प्रथम वर्ष के रविंदर सिंह को उपाध्यक्ष, बीए तृतीय वर्ष की स्नेहा को सचिव तथा बीए तृतीय वर्ष की अंजलि को संयुक्त सचिव चुना गया। नामांकन, मतदान और मतगणना सहित पूरी चुनाव प्रक्रिया प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीनू डोगरा, डीन अनुराधा मित्तल, वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर स्नेह हरशिंदर शर्मा और चुनाव अधिकारी डॉ. राजिंदर सिंह कौरा के मार्गदर्शन और देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुई।
गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में भूमि बनी प्रधान
सेक्टर-26 के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वुमन में छात्र संघ की प्रधानी बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा भूमि संभालेंगी। बुधवार को छात्र संघ के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। भूमि को अध्यक्ष, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अकोइजम जेसिता को उपाध्यक्ष, बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या जे. मांगैन को सचिव और बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा वंशिका को संयुक्त सचिव चुना गया। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपनी जीत का जश्न उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जतिंदर कौर ने नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने उन्हें छात्र समुदाय की सेवा में समर्पण, ईमानदारी और जिम्मेदारी के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।