सेक्टर 44 और 26 में अतिक्रमण विरोधी अभियान
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र)
चंडीगढ़ नगर निगम ने बृहस्पतिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नगर निगम चंडीगढ़ के आयुक्त अमित कुमार, आईएएस के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
अवैध अतिक्रमण और सार्वजनिक स्थानों के दुरुपयोग के खिलाफ इंफोर्समेंट विंग ने सख्त कार्रवाई की। सेक्टर 44-बी में ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जहां मैकेनिकों द्वारा वाहन पार्क किए गए और सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया गया। इंफोर्समेंट विंग ने क्षेत्र से 13 कारों को जब्त किया। इसी तरह का अभियान बुड़ैल में भी चलाया गया, जहां 10 कारों को जब्त किया गया। इन कार्रवाइयों के दौरान कुल 47 चालान जारी किए गए। इसके अतिरिक्त, मार्केट कमेटी बोर्ड के समन्वय में सेक्टर 26 मंडी में एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 21 अनधिकृत रेहड़ी विक्रेताओं को हटाया गया तथा उल्लंघनकर्ताओं के चालान जारी किए गए।
अवैध कब्जे के मामले में तुरंत कार्रवाई, तोड़ा ठेके का अस्थायी शैड
जीरकपुर (हप्र) :
पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद ज़ीरकपुर ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पीर मुछल्ला क्षेत्र में एक अवैध शराब के ठेके के अस्थायी ढांचे को तुरंत ध्वस्त कर दिया। उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि पीर मुछल्ला में नगर परिषद की ज़मीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने वाइन शॉप के ढांचे को हटाने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय मंत्री को इस अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई कार्रवाई से अवगत करवा दिया गया है। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यह वाइन शॉप नगर परिषद की ज़मीन पर अवैध रूप से संचालित की जा रही थी और जब कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह सुबह नगर परिषद ज़ीरकपुर के दौरे पर आए, तो यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने अवैध ढांचे को गिरा दिया।