एएनटीएफ ने हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया
मोहाली (हप्र) एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 260 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लांडरा-चुन्नी रोड पर स्पेशल इनपुट पर की गई, जब तस्करों ने एएनटीएफ के नाके को तोड़ दिया था। टीम ने...
Advertisement
मोहाली (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 260 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लांडरा-चुन्नी रोड पर स्पेशल इनपुट पर की गई, जब तस्करों ने एएनटीएफ के नाके को तोड़ दिया था। टीम ने उनका पीछा कर स्नेटा के पास घेर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ गुरी और रोहताश सिंह ताशा के रूप में हुई है। एएनटीएफ के इंचार्ज राम दर्शन ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम ने नाकाबंदी की थी। दोनों तस्कर लुधियाना से जीरकपुर की ओर हेरोइन की खेप ले जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 1400 रुपये प्रति ग्राम हेरोइन खरीदी थी और इसे 2500 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचने का प्लान था। आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Advertisement
Advertisement
×