टचस्टोन एजुकेशनल्स को एक और पुरस्कार
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) चंडीगढ़ में आयोजित पार्टनर मीट में टचस्टोन एजुकेशनल्स को आईलेट्स उत्कृष्टता के लिए आईडीपी के नंबर 1 बिजनेस पार्टनर के रूप में सम्मानित किया गया। टचस्टोन के सीईओ आशुतोष आनंद ने आईडीपी में विशाल गुप्ता (क्षेत्रीय निदेशक आईलेट्स-...
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में आयोजित पार्टनर मीट में टचस्टोन एजुकेशनल्स को आईलेट्स उत्कृष्टता के लिए आईडीपी के नंबर 1 बिजनेस पार्टनर के रूप में सम्मानित किया गया। टचस्टोन के सीईओ आशुतोष आनंद ने आईडीपी में विशाल गुप्ता (क्षेत्रीय निदेशक आईलेट्स- दक्षिण एशिया और साझा सेवाएं) से एक समारोह में यह पुरस्कार स्वीकार किया। टचस्टोन की नवीन शिक्षण पद्धतियों, अनुभवी संकाय और छात्रों की सफलता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आईलेट्स तैयारी के क्षेत्र में एक सच्चे नेता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 25 वर्षों की वैश्विक प्रतिष्ठा और ढेर सारे पुरस्कारों के साथ टचस्टोन आज भारत और विदेशों में मजबूती से खड़ा है और फ्रांस में अधिकृत आईडीपी-आईलेट्स परीक्षण भागीदार है।
Advertisement
Advertisement