मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजीव गुप्ता हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवती तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
Advertisement

राजीव गुप्ता हत्याकांड में मनीमाजरा निवासी युवती सिमरन को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हत्या के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि जांच में सामने आया है कि सिमरन ने ही इंस्टाग्राम के माध्यम से राजीव गुप्ता से संपर्क कर उसे मिलने के लिए बुलाया था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी हत्या करवा दी। उल्लेखनीय है कि 22 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि पिंजौर-नालागढ़ बाईपास पर गांव सुखोमाजरी के समीप सड़क किनारे खाई में करीब दो सप्ताह पुराना शव दबा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की थी। राजीव गुप्ता के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे ने 2 अप्रैल को प्रेम विवाह किया था। बाद में उसका एक अन्य युवती से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। इस संबंध में युवती (प्रेमिका) के भाई व मामा ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को पहले भी दी गई थी। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पहले ही तीन आरोपितों को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments