Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पशु प्रेमियों ने मनाया जश्न

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 फरवरी (हप्र) सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के एसडी रोट्रेक्ट क्लब की ओर से चंडीगढ़ क्लब, सेक्टर1 में फरफेस्ट का आयोजन किया गया। इस फेस्ट में सभी उम्र के पेट लवर्स उत्साह से भरे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में सोमवार को फरफेस्ट के मौके पर उपस्थित पेट लवर्स । -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 फरवरी (हप्र)

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के एसडी रोट्रेक्ट क्लब की ओर से चंडीगढ़ क्लब, सेक्टर1 में फरफेस्ट का आयोजन किया गया। इस फेस्ट में सभी उम्र के पेट लवर्स उत्साह से भरे दिन में एक साथ आए। इस कार्यक्रम में पेट्स के लिए विभिन्न गतिविधियां और खेल आयोजित किए गए जिनमें पॉसिकल मैट्स, पेट परस्यूट्स, टैलेंट शो और फैशन शो शामिल थे। हस्की से लेकर पोमेरेनियन तक सभी नस्लों के कुत्तों और सियामी से लेकर फारसी तक की बिल्लियों ने आयोजन स्थल को ऊर्जा और आकर्षण से भर दिया। यह कार्यक्रम सिर्फ़ पेट्स तक ही सीमित नहीं था। कार्यक्रम में आए लोगों के मनोरंजन के लिए तीन बैंड्स और एक एकल गायक ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को जीवंत कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने विविधता लाते हुए एक अनूठा स्पर्श जोड़ा।

Advertisement

शहर के कई परिवार, स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिक पशुओं के प्रति अपने प्रेम का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए तथा उन्होंने खेल-कूद गतिविधियों और जीवंत प्रदर्शनों का आनंद लिया। यह कार्यक्रम मौज-मस्ती, संगीत और पेट-फ्रेंडली अनुभवों का एक आदर्श मिश्रण था। फरफेस्ट 2025 में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए यह यादगार दिन था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement
×