मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रायपुरकलां गौशाला में लगा पशु शव भस्मक संयंत्र

मेयर ने किया उद्घाटन
महापौर हरप्रीत कौर बबला शुक्रवार को रायपुरकलां गौशाला में पशु शव भस्मक संयंत्र का उद्घाटन करते हुए। -हप्र
Advertisement

शहर में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चंडीगढ़ नगर निगम ने रायपुरकलां में एक नवनिर्मित पशु शव भस्मक संयंत्र को चालू कर दिया है। इस परियोजना का शुक्रवार को महापौर हरप्रीत कौर बबला ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, आईएएस, क्षेत्रीय पार्षद हरजीत सिंह मौली और नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे। डिज़ाइन और निर्माण के आधार पर निर्मित इस संयंत्र में इसकी निरंतर दक्षता और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए पांच वर्षीय वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) भी शामिल है। इस परियोजना की कुल लागत 1.79 करोड़ है।

Advertisement
Advertisement
Show comments